वैसे परिचय की बात करें तो इतना कुछ खास नहीं है। पर नाम वैधविक है और बस लिखना और घूमना पसंद है। पढ़ाई की बात करें तो बचपन से यही करते आ रहें है। पढ़ाई में रुचि तो खूब थी और है लेकिन पढ़ाई के साथ साथ सब कुछ ही करते रहते है। 

पढ़ाई में अणुविधुतकीय अभियांत्रिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा राजकीय प्रद्यौगिकी संस्थान शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से करने के उपरांत (२०१५-२०१७)हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड (HCL) सहायक अभियंता के रूप में दो वर्ष कार्यभार संभाला। इसी के साथ स्नातक (विषय : समाजशास्त्र , गणित, अंग्रेजी , राजनीति शास्त्र) भी कर लिया। हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड के पश्चात् ओप्पो मोबाइल इंडिया लिमिटेड में बतौर सेवा प्रबंधक के रूप में दो वर्ष(२०१७-२०१९) कार्यभार संभाला। 

लिखने की शुरआत की बात करें तो स्कूल के दिनो से ही लिखना प्रारम्भ कर दिया था पर शुरुआत में लिखने की कला को नजरंदाज करते गए फिर भी मैट्रिक चलते चलते विद्यालय की एक लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण दो वर्ष तक प्रति माह सहायक राशि ५०० रुपए प्रतिमाह एवम् विद्यालय छोड़ने पर १०००० रुपए पुरुस्कार स्वरूप प्राप्त किए। हालांकि ये धनराशि इतनी बढ़ी नहीं थी फिर भी उस समय के हिसाब से बहुत ही उत्साह एवम् आत्मविश्वास भरने के लिए काफी थी। ये लिखने से मेरी पहली कमाई थी जिसके तत्पश्चात मुझे लगा था की मैं लिख भी सकता हूं। 

प्रकाशित पुस्तकें : 

१) इंस्टाग्राम वाला इश्क (कहानी)२०२०


२) खयालों से कविताओं का सफर (कविता संग्रह)२०२०



३) इंजिनियरिंग इन लव (उपन्यास)२०२१



लिखने की विधा के बारे में बताऊं तो मैं विभिन्न प्रकार के छंद, गीतिका , कविताएं , ग़ज़ल , कहानी , उपन्यास इन सभी पर लिखता रहता हूं। हालांकि जीवन में कुछ समय का आभाव रहता है तत्पश्चात थोड़ा बहुत समय निकाल ही लेते है।



Amazon Author Page And Books